कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा द्वारा पत्र क्रमांक / 10980 / छात्र / संचिशि / 2024 रायपुर, दिनांक 29.11.2024 ( संलग्न) के परिपालन में छ.ग. राज्य नीट चिकित्सा स्नातकोत्तर (PG Degree MD/MS) प्रवेश वर्ष 2024 की दिनांक 19.11.2024 को जारी प्रावीण्यता सूची एवं दिनांक 21.11.2024 को जारी प्रथम चरण का आवंटन को तत्काल प्रभाव से रदद् किया जाता है।
छ.ग. राज्य नीट चिकित्सा स्नातकोत्तर (PG Degree MD / MS ) प्रवेश वर्ष 2024 की नवीन प्रावीण्यता सूची एवं प्रथम चरण कि काउंसिलिंग प्रक्रिया हेतु शीघ्र ही सूचना वेबसाईट पर प्रकाशित कि जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि नियमित रूप से संचालनालय कि वेबसाईट www.cgdme.in का अवलोकन करें।